Bihar News : थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा, पति पर हक़ जताने के लिए दो सौतन के बीच जमकर हुई लड़ाई

Edited By:  |
Reported By:
A high voltage drama took place in the police station between two daughters-in-law to assert their rights over their husband. A high voltage drama took place in the police station between two daughters-in-law to assert their rights over their husband.

NALANDA :नालंदा के परवलपुर थाना में दो महिलाओं के बीच हाईवोल्टेड ड्रामा देखने को मिला है। दरअसल, दोनों महिलाएं एक युवक को अपने साथ रहने के लिए दबाव बना रही हैं।

थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा

दरअसल, मई गांव निवासी उमेश पाल की शादी यूपी के इटावा निवासी उषा देवी से हुई थी। इससे उसे दो बच्चे थे। 5 साल से उषा देवी अपने पति के साथ नहीं रह रही थी। उसका कहना था कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे और हमेशा प्रताड़ित किया करते थे। इस कारण वह बच्चों को छोड़कर अपने मायके जाकर रहने लगी।

दो सौतन के बीच जमकर हुई लड़ाई

काफी दिन गुजर जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटी, जिसके बाद उमेश पाल का रिश्ते में साले की पत्नी प्रविला देवी से अफेयर हो गया और फिर दोनों ने शादी कर ली। बताया जा रहा है कि प्रविला देवी का पति भी उसे छोड़ दिया था। प्रविला को पहले पति से दो बच्चे थे। अपने और उषा के बच्चों के साथ वह मई गांव में आकर रहने लगी।

पहली पत्नी ने बताया कि उसके बच्चे फोन कर मारपीट का आरोप लगाते हैं। इसी कारण वह अपने बच्चे और पति को लेने के लिए यहां आयी है। वह पति और बच्चे को अपने साथ रखना चाहती है। वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बालिग और समझदार हैं। पहली पत्नी उषा देवी को उसके दोनों बच्चों को उसके साथ भेज दिया गया। इसके बाद दोनों वापस चली गई।