BIHAR NEWS : SVEEP अभियान के तहत भव्य मतदाता जागरूकता रैली, डीएम बोले - “लक्ष्य है 80% मतदान”


गोपालगंज:-गोपालगंज बिहार विधानसभा आम निर्वाचन2025को लेकर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा मेंSVEEP कोषांग, गोपालगंज की ओर से आज एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों, शिक्षकों, प्रशासनिक पदाधिकारियों और चुनावी प्रेक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का उद्देश्य था - लोकतंत्र के इस महापर्व में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करना। इस मौके पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में नारा लगाया - “हम मतदान जरूर करेंगे, दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।” “मेरा वोट, मेरा अधिकार - लोकतंत्र का त्योहार।” “आन, बान और शान से, सरकार बने मतदान से।” डीएम पवन कुमार सिन्हा ने बोला कि इस कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम पवन कुमार सिन्हा ने उपस्थित छात्रों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “6नवंबर2025 (गुरुवार) को मतदान होना है और हमारा प्रयास है कि इस बार गोपालगंज जिला मतदान प्रतिशत में राज्य में अग्रणी बने।”
उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में गोपालगंज जिले का औसत मतदान प्रतिशत मात्र56%था, जिसे इस बार कम से कम80%तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। डीएम ने कहा - “यह केवल एक प्रशासनिक लक्ष्य नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प है। हर मतदाता को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए, ताकि एक सशक्त और जागरूक समाज का निर्माण हो सके।” उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान में जिले के चार्ज ऑब्जर्वर, पुलिस ऑब्जर्वर, एक्सटर्नल ऑब्जर्वर समेत कई गणमान्य अधिकारी शामिल हुए हैं। सभी ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि इस बार जिले में ‘मॉडल वोटिंग डिस्ट्रिक्ट’ बनाने की दिशा में पूरा प्रयास किया जाएगा। शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी रैली में जिले के दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों - स्कूलों, कॉलेजों और प्रशिक्षण केंद्रों - के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर संदेश दिया - “मतदान करें – राष्ट्र निर्माण करें।” “जो नहीं डालेगा वोट, वो नहीं करेगा लोकतंत्र का साथ।”
रैली के दौरान जगह-जगह लोगों को पंपलेट, पोस्टर और स्टिकर के माध्यम से मतदान की तारीख और महत्व की जानकारी दी गई। लक्ष्य -100%मतदान जागरूकता, न्यूनतम80%वोटिंग। डीएम पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि यह अभियान सिर्फ आज की रैली तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आने वाले दिनों में सभी पंचायतों, शहरी वार्डों और कॉलेज परिसरों में लगातारSVEEP अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा - “हमारा संकल्प है कि इस बार गोपालगंज में मतदान प्रतिशत80%से कम न हो। हर नागरिक तक लोकतंत्र की भावना पहुंचे और हर घर से वोट जरूर निकले।” अंतिम संदेश - रैली के अंत में सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में शपथ ली - “हम न केवल मतदान करेंगे, बल्कि दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।” डीएम ने कहा कि “मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य भी है। इसलिए इस लोकतंत्र के पर्व को पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ मनाएं।” गोपालगंज लक्ष्य :80%से अधिक मतदान, 100%
नमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट