वाल्मीकिनगर दौरे पर CM नीतीश कुमार : 1100 करोड़ की सौगात,अब बदलेगा विकास का नक्शा


बगहा:- आज वाल्मिकीनगर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार1100 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन प्रमुख परियोजनाओं में लव कुश पार्क का निर्माण दोन नहर में सड़क का विस्तार भी शामिल है। मुख्यमंत्री यहां लाभुक संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे और सीधे लाभुकों से बातचीत करेंगे।कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा की है।
हालांकि उनका यह दौरा केवल42 मिनट का होगा, लेकिन इस दौरान वे क्षेत्र को बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं।जो आने वाले समय में वाल्मीकिनगर के विकास को नई दिशा देगी। योजनाओं से क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, आधारभूत संरचना और पर्यटन को मिलेगा बल।
इसके अलावा वे जीविका द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करेंगे और जीविका दीदी की ओर से लगाए गए स्टॉल का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री की इस यात्रा को इलाके के लिए विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।