CRIME NEWS : पटना सिटी में हथियारों का जखीरा बरामद, 9 अपराधी गिरफ्तार


पटना:-पटना सिटी क्षेत्र के चौक थाना अंतर्गत कैमासी को मोहल्ले में प्रशासन को यह गुप्त सूचना मिली थी कि काफी संख्या में वहां अपराधी पहुंचे हैं और उनके पास भारी मतलब मात्रा में हथियार भी रखे गए हैं। वहीं उच्च अधिकारियों के मार्ग दिवस पर पटना सिटी के डीएसपी2डॉक्टर कुमार गौरव के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गई। चारों तरफ से घेराबंदी किया गया। उसके बाद जब प्रशासन अपराधियों के अड्डे पर पहुंचे तब देखकर दंग रह गए।
यह मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के चमडोरिया कैमासिकोह के पास से पटना पुलिस ने छापेमारी कर9अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने पांच राइफल दो पिस्टल तीन मैगजीन25कारतूस बरामद किया है।गिरफ्तार सभी अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। कहां से हथियार है क्या प्लानिंग थी अन्य बातों को गहराई से जांच पड़ताल किया जा रहा है। उसके बाद ही प्रशासन कुछ बोल पाएगी।