Big Breaking : धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धसने से 9 मजदूर की मौत, मचा हड़कंप
धनबाद:-धनबाद जिले के बाघमारा में अवैध कोयला खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। झारखंड के धनबाद जिले में एक बार फिर अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धसने से9मजदूर की मौत हो गई है।यह हादसा बाघमारा थाना क्षेत्र के ब्लॉक2में हुआ, जहां अवैध रूप से चल रहे एक खदान में मलबा गिरने से9मजदूरों की मौत हो गई है।
विधायक सरयू राय के ट्वीट के बाद धनबाद पुलिस प्रशासन मामले को दबाने मे लगे। ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि“बाघमारा,धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धँसने से आज रात9 मज़दूरों की मौत हो गई है.अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं.इसकी सूचना मैंने#ssp #धनबाद को दे दी है.प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था.”
अब तक नहीं हुई पहचान
इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक पूरी तरह से नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद, इलाके में मचा हड़कंप और स्थानीय प्रशासन ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है। मिडिया को जाने से ग्रामीण और अवैध खनन में लगे लोगो ने रोका। हालांकि, अवैध खनन के कारण होने वाली मौतों का यह कोई पहला मामला नहीं है, बाघमारा और आस-पास के इलाकों में अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।5दिन पहले निरसा के मुगमा और पंचेत मे4मजदूर की मौतहुई थी।