छोटी सी उम्र में कर दिखाया ऐसा कारनामा : 7 साल की बच्ची ने उड़ाया होश, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज
DESK: बच्चों को अगर सही शिक्षा के साथ-साथ सही दिशा भी दी जाए, तो महज छोटी सी उम्र में ही वह कुछ ऐसा कर दिखाते है. जिस पर लोगो का हैरान होना भी स्वाभाविक होता है. कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के टोंक जिले से सामने आया है. जहां 7 साल की बच्ची ने एक अनुठा रिकार्ड अपने नाम किया है.
31 श्लोकों का पाठ करने का बनाया रिकार्ड
राजस्थान के टोंक जिले की रहने वाली 7 साल की बच्ची कृषा वैष्णव ने हैरान करने वाली उपलब्धि हासिल की है. खेल कुद की उम्र में कृषा ने महज 2 मिनट 18 सेकंड में संस्कृत के आदित्य हृदय स्तोत्र के 31 श्लोकों का पाठ कर रिकार्ड बनाया है. इस बच्ची के अनुठे रिकार्ड की चर्चा अब हर तरफ हो रही है.
7 साल की बच्ची का 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में नाम दर्ज
7 साल की कृषा वैष्णव अपने इस रिकार्ड के सहारे 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में अपना नाम दर्ज करवाया है. कृषा राजस्थान की पहली ऐसी लड़की है. जिसने इस तरह की उपलब्धि हासिल कर अपने राज्य और परिवार का नाम रौशन किया है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने वाली कृषा कक्षा दूसरी की छात्रा है.
5 साल की उम्र में बनाया म्यूजिकल एलबम
कृषा वैष्णव टोंक जिले के भांसू गांव की रहने वाली है. कृषा के पिता डॉ. जयराज वैष्णव भीलवाड़ा में महात्मा गांधी हॉस्पिटल में नाक, कान, गला, रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत है. यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी कई मौके पर कृषा ने अपने परिवार का नाम रौशन किया है. 5 साल की उम्र में ही कृषा ने अपनी आवाज में शिव तांडव स्त्रोत, महिषासुर मर्दिनी, हरी स्तोत्रम और राम कथा के म्यूजिकल एलबम बनाएं. जिसको लेकर कृषा की काफी प्रशंसा की गई और वह लगातार सुर्खियों में भी रही.