फास्ट फूड खाना पड़ा भारी : एक ही परिवार के 7 लोग बीमार, इलाज के दौरान 2 की मौत


बक्सर:-इस वक्त की बड़ी खबर बक्सर से जहांफास्ट फूड पास्ता खाने से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हो गए. जबकि इलाज के दौरान दो लोगों की मौत भी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बक्सर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पिता और पुत्र की मौत हो गई। जबकि बाकी पांच का इलाज अब भी जारी है। इस घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल बना दिया है।
बक्सर सदर प्रखंड के दहीवर गाँव के निवासी बीरेन्द्र कुमार इलाज के दौरान देर रात बताया कि परिवार ने दोपहर के समय पास्ता बनाया और सभी ने साथ में खाया. इसके कुछ घंटे बाद सभी को उल्टी-दस्त और सिरदर्द की शिकायत हुई. हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों का मानना है कि पास्ता या तो बासी था या उसमें किसी तरह की मिलावट हो सकती है।
घटना के बाद गांव में खलबली मच गया है बक्सर सदर डीएसपी गौरव पाण्डेय, इंडस्ट्रियल थाना पुलिस टीम घटना स्थल पहुच कर जांच में जुटे हैं। डीएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो लोगों की मौत और पांच लोग इलाजरत है। फॉरेंसिक जाँच टीम बुलाया गया है साथ ही घर में साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहा है।
बक्सर से बबलू उपाध्याय की रिपोर्ट