POLICE और MOBILE.. : चक्र ऐप के चक्रव्यूह में BIHAR के 7 लाख से ज्यादा CRIMINALS

Edited By:  |
7 lakh criminals of bihar in chakavyuh of chakra app. 7 lakh criminals of bihar in chakavyuh of chakra app.

Patna:-अपराधियों की धड़ पकड़ एवं उनका रिकार्ड रखने के लिए बिहार पुलिस नई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है जिसका फाईदा उसे मिल रहा है.अभी तक सात लाख से ज्यादा अपराधियों के कारनामों के रिकार्ड किया गया है और इस वजह से उसे केन्द्रय गृह मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है.

बिहार पुलिस इन दिनों अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही चक्र ऐप का प्रयोग का प्रयोग कर रही है.इस, ऐप के जरे अपराधियों की पहचान करने, उनका क्राइम रिकॉर्ड रखने और अपराधियों के गिरोह की पहचान करने के लिए शुरू किया गया है। यह एक बहुत ही स्मार्ट एप है जिस पर एक क्लिक से ही अपराधियों की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।

इस चक्र एप के माध्यम से बिहार के लगभग सभी बड़े दुर्दांत अपराधियों से लेकर छोटे अपराधियों का ब्यौरा अपलोड किया जाता है। इसकी सबसे खास बात यह है की इसमें पिछले दस वर्षों में अपराध करने वालों का डाटा फीड किया गया है जिसमे सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास उपलब्ध होगा।


Copy