माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल चैंपियनशिप : कराटे में नेपाल से बेरमो के 7 बच्चे ले कर आए पदक

Edited By:  |
Reported By:
7 children of Bermo brought medals in karate from Nepal 7 children of Bermo brought medals in karate from Nepal

बेरमो:- नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित नौवां माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनलकराटे इंटरनेशनल चैंपियनशिप में बेरमो के बच्चों ने अपना परचम लहराया। जीतकर लोटे बेरमो के सभी7बच्चों को सम्मानित किया गया। इन बच्चों ने कराटे में अपना हुनर दिखाते हुए बेरमो का नाम रौशन किया है।

बच्चों के मैडल जीतने पर बालू बैंकर,सिगारबेड़ा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गोल्ड जीतने वाले देव नायडू,सिल्वर जीतने वाली रश्मि कुमारी,अनु कुमारी और श्रेया अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा ब्रोज जीतने वाले साहिल कुमार,प्रतीक्षा रानी और श्रेयस राज भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में सभी विजयी बच्चों और प्रशिक्षक उमेश नायडू को अंगवस्त्र,गुलदस्ता दिया गया। इससे यह स्पष्ट है कि क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है सभी बच्चों ने झारखंड सहित भारत का नाम रोशन किया है।

बता दे कि इस सम्मान समारोह का आयोजन झारखण्ड कोलियरी कामगार यूनियन के जोनल अध्यक्ष बैजनाथ महतो ने किया था। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए थे, जो बच्चों की कामयाबी पर काफी खुश हुए और हौसला अफजाई की।


Copy