झारखंड कैबिनेट की बैठक में 63 प्रस्तावों पर मुहर : रांची में बनेगा 520 बेड का आदिवासी हॉस्टल, पढ़िये कैबिनेट में किन-किन प्रस्तावों पर बनी सहमति

Edited By:  |
63 proposals approved in Jharkhand cabinet meeting 63 proposals approved in Jharkhand cabinet meeting

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में 63 प्रस्तावों पर मुहर लगी. मुख्यमंत्री ट्रांसजेंडर पेंशन योजना को मंजूरी, मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का अब 18 वर्ष से ही मिलेगा लाभ. पढ़िये और किन-किन प्रस्तावों पर बनी सहमति.

किन प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर ?

. रांची में 520 बेड के आदिवासी हॉस्टल बनाने की मंजूरी दी गयी है.

. आदिवासी छात्रावास संचालन के लिये नियमावली में संशोधन

. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए खर्च के लिए 29 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है.

. मिशन शक्ति अंतर्गत केंद्र पलना योजना की स्वीकृति

. वर्ष 1991 जनगणना समायोजन के लिये मंजूरी

. सावित्रीबाई फूले योजना से आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं के आठवीं में नामांकन के लिये स्वीकृति

. अमृत मिशन 2.0 अंतर्गत 143 करोड़ 68 लाख बंशीधर जलापूर्ति योजना की स्वीकृति

. सरकारी स्कूलों के छात्रों की पोशाक राशि बढ़ाने पर स्वीकृति, अब 600 की जगह 1200 रुपये मिलेंगे.

. नर्सिंग निदेशालय के गठन को मंजूरी

. सहायक पुलिसकर्मियों के अवधि विस्तार को मंजूरी, मानदेय अब 13 हजार मिलेगा, वर्दी भत्ते के रूप में 4 हजार देगी सरकार, सहायक पुलिसकर्मियों को अवकाश भी मिलेगा, एक साल का मिला अवधि विस्तार

. अध्यापक की नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिये झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट के आयोजन के लिये अधिसूचित जेट एग्जामिनेशन कंडक्ट मूवमेंट संशोधन की स्वीकृति

. मुख्यमंत्री मंइयां योजना की उम्र सीमा घटाई गई. अब 18 साल से ही मिलेगा लाभ, पहले 21 साल की उम्र से लाभ का था प्रावधान

. मुख्यमंत्री ट्रांसजेंडर पेंशन योजना को मिली मंजूरी

. जल सहिया का मानदेय 2 हजार प्रति माह किया गया

. सहिया का प्रोत्साहन राशि भी दो हजार

. 180 मदरसों और 11 संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ

. झारखंड अधिवक्ता न्यास निधि से संबंधित अधिवक्ताओं को 14 हजार रुपये पेंशन राशि के रूप में मिलेगा. इसका लाभ उन अधिवक्ताओं को मिलेगा, जिनकी उम्र 65 वर्ष हो