BREAKING : जमुई में 50 किलो का विस्फोटक बरामद, SSB ने बड़ी साजिश को किया नाकाम
JAMUI : बिहार के मिनी शिमला कहे जाने वाले जमुई के सिमुलतला क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां घोरपारण जंगल में SSB 16वीं बटालियन ने सर्च अभियान के दौरान लगभग 50 किलो विस्फोटक बरामद किया है। इस हाई एक्सप्लोसिव को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
यह अभियान SSB खैरा के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देश पर चलाया गया, जिसका नेतृत्व SSB (B) कंपनी सिमुलतला के कमांडर जितेंद्र सिंह ने किया। बताया जा रहा है कि यह विस्फोटक जंगल में रेलवे लाइन से मात्र 500 मीटर की दूरी पर छुपाया गया था लेकिन SSB ने सतर्कता के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।
एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर घोरपारण जंगल में जब तलाशी अभियान चलाया गया तो भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ। SSB ने तुरंत इसे नष्ट कर दिया, जिससे किसी भी संभावित खतरे को टाल दिया गया। SSB की इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है।
(जमुई के सिमुलतला से वीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)