BIG BREAKING : बिहार में बेलगाम रफ्तार का क़हर, भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, मची चीख-पुकार
KISHANGANJ : इस वक्त एक बड़ी ख़बर आ रही है कि बिहार के किशनगंज में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का क़हर देखने को मिला है, जहां पौआखाली के पेटभरी के पास NH-327E पर भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गयी है।
बिहार में बेलगाम रफ्तार का क़हर
बताया जा रहा है कि NH-327E पर स्कॉर्पियो और डंपर की भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। ये सभी जोकीहाट थाना क्षेत्र के थपकोल के रहने वाले हैं। इस हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे में 4 महिलाओं के साथ-साथ एक मासूम और स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गई। बता दें कि पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक मासूम की मौत किशनगंज MGM मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई है।
वहीं, पांच मासूम बुरी तरह घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक अररिया जिले के जोकीहाट के बताए जा रहे हैं, जो सिलीगुड़ी की तरफ जा रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और स्कॉर्पियो में फंसे चालक को किसी तरह से बाहर निकाला गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने बताया कि मृतक सभी एक ही परिवार के थे और मासूमों के सिर से परिजनों का साया उठ गया है। घटना के बाद मौके पर एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गयी है। वहीं, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गयी है।