BIG BREAKING : बिहार के 41 शिक्षकों को मिलेगा राजकीय शिक्षक पुरस्कार, शिक्षा विभाग ने जारी की सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट

Edited By:  |
Reported By:
 41 teachers of Bihar will get State Teacher Award  41 teachers of Bihar will get State Teacher Award

PATNA :बिहार में राजकीय शिक्षा पुरस्कार के लिए 41 शिक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने सभी 41 टीचर्स की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। साथ ही पुरस्कार ग्रहण करने के संबंध में पूरी जानकारी दी है।

41 शिक्षकों को मिलेगा राजकीय शिक्षक पुरस्कार

शिक्षा विभाग के इस संबंध में लेटर जारी किया है और लिखा है कि 05 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के मौके पर राजकीय शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही इस पत्र में लिखा हुआ है कि अपार हर्ष के साथ सूचित करना है कि आप सभी का चयन राजकीय शिक्षक पुरस्कार, 2024 के लिए किया गया है लिहाजा अनुरोध है कि 5 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे सभी लोग श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में उपस्थित रहें और पुरस्कार ग्रहण करने की कृपा करें।

गौरतलब है कि पिछले साल बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने 20 सरकारी शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया था लेकिन इस साल इस अवॉर्ड के लिए 41 टीचर्स का चयन किया गया है।