4 रूपये बचाने में करोड़ो की लूट : पुलिस ने कैश वैन ड्राइवर और गनमैन को लिया हिरासत में, मामला संदिग्ध

Edited By:  |
Reported By:
4 rupye bachane me karoro ki loot 4 rupye bachane me karoro ki loot

किशनगंज : खबर है किशनगंज से जहां एसबीआई कैश वैन से करोड़ो रूपये की लूट की घटना सामने आ रही है। सूचना मिलते ही पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए ड्राइवर और गनमैन को हिरासत में ले लिया है।

मामला किशनगंज के चाकुलिया थाना क्षेत्र का है जहां एसबीआई कैश वैन से 2 करोड़ तीन लाख की लूट हुई है। दरअसल एसबीआई के कैश वैन को शहर के अलग अलग एटीएम में राशि भरना था लेकिन दो एटीएम मशीन में रुपया डालने के बाद ड्राइवर और गनमैन चार रूपया बचाने के लिए डीजल भराने के लिए बंगाल चले गए और इसी दौरान लूट की घटना घट गई ।

वहीँ SDPO अनवर जावेद अंसारी ने बताया की मामले की जांच की जा रही है उन्होंने कहा की कही न कही इसमें ड्राइवर और गनमैन की संलिप्तता नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है ।