शराबबंदी पर फिर उठे सवाल : SIWAN में जहरीली शराब से 4 की संदिग्ध मौत,5 से ज्यादा बीमार..
Siwan:--बड़ी खबर बिहार के सीवान से हैं..जहां संदिग्ध परस्थिति में 4 की मौत हो गई है जबकि 5 से ज्यादा लोग बीमार हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बीमारी मरीजों ने स्वीकर किया है कि उन्लोगो ने शराब का सेवन किया था..इतने सलोगों के एक साथ मौत और बीमार होने की सूचना के बाद पुलिस एवं प्रशासन मे हड़कंप मच गया है.मौके पर डीएम और एसपी खुद पहुंचे हैं और पूरे मामले की जांच कर रहें हैं.
मिली जानकारी के अनुसार लकरी नवीगंज के बाला गांव और भोपतपुर गांव में करीब 10 लोग बीमार हुए हैं,जिसे स्थानीय सदर अस्पताल लाया गया.इनमें से अभी तक अस्पताल लाने और इलाज के दौरान चार की मौत हो चुकी है,जबकि बाकी बचे गंभीर का इलाज चल रहा है.अस्पताल में बीमार का हाल चाल लेने पहुंचे जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया लकरी नवीगंज के बाला और भोपतपुर गांव के लोगों के बीमार होने की सूचना मिली .जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम को उस गांव में भेजा गया, और बीमार लोगों को वहहां से लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया .कुल 10 लोगों को सीवान सदर अस्पताल लाया गया जिनमें से 3 की मौत हो गई है बाद में दो को पटना रेफर किया गया जिसमें से एक मौक हो गई यानी अब तक चार की मौत हुई है. वहीं प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गांव के 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.वहीं जहरीली शराब से मौत के सवाल पर जिलाधिकारी ने कहा कि शवो का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो पाया है