पुलिस ने महिलाओं को कराया मुक्त : नवादा में एक परिवार के 3 महिलाओं का अपहरण, पढ़िये कैसे शिकंजे में आया अपहरणकर्ता

Edited By:  |
3 women of a family kidnapped in Nawada 3 women of a family kidnapped in Nawada

नवादाजिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव के एक परिवार के तीन महिलाओं को दबंगों द्वारा अपहरण कर लिया गया था, हिसुआ थाना की पुलिस ने तीनों अपहृत महिलाओं को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर मोड़ के समीप से सकुशल बरामद किया है. वहीं इस घटना में प्रयोग किये गये एक ब्लैक स्कोर्पियो को शहर के न्यू एरिया मोहल्ला से बरामद किया गया है. बताया जा रहा कि हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव के राजेश मांझी पिता रामभज्जु मांझी और गांव के ही टुन्नी सिंह बीच पूर्व में केस फौजदारी चल रहा था. टुन्नी सिंह द्वारा समझौता करने का दबाव डाला जा रहा था. नहीं मानने पर अरियन गाँव के टुन्नी सिंह, गोपाल कुमार, सुदामा कुमार एवं अंकित कुमार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पीड़ित राजेश मांझी की माँ संजु देवी, पत्नी सुग्गी देवी एवं भभु बबीता देवी का अपहरण कर लिया था.

डीएसपी सुनील कुमार ने बाताया कि अपहरणकर्ता टुन्नी सिंह अपने सहयोगियों के साथ अपहृत महिलाओं के साथ बार बार अपना स्थान बदल रहा है.पुलिस टीम ने शेखपुरा जिला के बरबीघा, चौवुआरा, शेखोपुर सराय, नालंदा जिला के सरमेरा, पटना जिला के मराची एवं नवादा जिला के विभिन्न स्थानों सहित कुल 25 जगहों पर दबिश देकर एक परिवार के अगवा हुए तीन महिलाओ को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर मोड़ के समीप से सकुशल बरामद कर लिया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े अपहरणकर्ता हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव के निवासी टुन्नी सिंह का पुत्र अंकित कुमार ,शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के निमी गांव के स्व० अर्जुन सिंह का पुत्र पंकज सिंह समेत दो निरूद्ध बालक शमिल है. वहीं इस कांड में शामिल अन्य अपहरणकर्ता की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है ।