BREAKING : बिहार में संदिग्ध बीमारी से एक ही परिवार के 3 की मौत, गांव में मचा हड़कंप, जिला प्रशासन अलर्ट
PURNIA : पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर मुसहरी टोला में अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। मौत के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
संदिग्ध बीमारी से एक ही परिवार के 3 की मौत
वहीं, इस घटना की जिला प्रशासन को जानकारी मिलते ही गांव में एक मेडिकल टीम को भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि पहले घर के एक सदस्य को पेट में दर्द हुआ और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। उसके बाद घर के ही एक और बुजुर्ग महिला की मौत पेट में दर्द के कारण हो गई। वहीं, मंगलवार को भी उसी घर के एक सदस्य की और मौत हो गई।
इस पूरे मामले पर पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। तुरंत मेडिकल टीम को भेजा गया है और पूरे गांव में जांच की जा रही है। वहीं, जिला पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें, मेडिकल टीम जांच में लगी हुई है। पूरे गांव में जांच की जा रही है, जिससे दूसरे घरों में परेशानी नहीं हो।