नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म : फ़िल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को मंजूरी, यहां पढ़िये किन 27 एजेंडों पर लगी मुहर
बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 27 एजेंडों पर मुहर लगी है.
- . फ़िल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को मंजूरी मिली, फ़िल्म प्रोत्साहन नीति 2024 के अंतर्गत फिल्म निर्माताओं को 4 करोड़ रूपए तक का अनुदान देगी राज्य सरकार, नीति के तहत राज्य सरकार राज्य की सुंदर ऐतिहासिक पर्यटन स्थल को प्रमोट करना है.
. Ott, tv सीरियल फ़िल्म वृत्तचित्र बनाने वालों को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत मंजूरी मिलेगी. युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे इस नीति के तहत
. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सुगम प्रबंधन संचालन के लिए 301 पदों के सृजन को मंजूरी.
.राजगीर मे बनने वाले क्रिकेट स्टेडियम और राज्य खेल अकादमी के संचालन के लिए 81 पदों के सृजन को मंजूरी.
. औरंगाबाद डिहरी सासाराम शहरों मे सोना नदी के पानी को पीने योग्य बनाने के 1347.32 हजार करोड़ रूपए की मंजूरी.
. बिहार जिला परिषद भू सम्पदा लीज नीति 2024 को मिली मंजूरी..
. भागलपुर मे सेंट्रल यूनिबर्सिटी बनेगी. भूमि अधिग्रहण के लिए 87 करोड़ 99 लाख 81355 करोड़ रूपए की मंजूरी.
. गार्दनीबाग मे पटना हाईकोर्ट के जजों के लिए जजेज एन्क्लेव बनेगा.
. 20 जजों के आवास का निर्माण होगा 75 करोड़ 86 लाख रूपए की होगी मंजूरी.
. राज्य के शहरी क्षेत्रों मे आधारभूत संरचनाओ के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 से मुख्यमंत्री समग्र योजना शहरी विकास योजना का प्रवर्तन एवं कार्यनवयन की मंजूरी.
. ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता.
. पॉलिटिकल पार्टी के कार्यालय को मिलने वाली 2 सालों की मान्यता को सरकार ने स्थिर किया. अब जबतक पार्टी की मान्यता रहेगी तब तक कार्यालय का आवंटन रहेगा.
.तीन खनिज ब्लॉक के नीलामी की मंजूरी.
. जमुई मे लौह अयस्क के दो ब्लॉक , रोहतास मे लाइमस्टोन के एक ब्लॉक के खनन के नीलामी को मंजूरी दी गई