कन्हैया के खिलाफ पटना एम्स प्रशासन ने दर्ज कराया FIR, हंगामा और दुर्व्यवहार का आरोप

Edited By:  |
259 259

पटनाः छात्र नेता कन्हैया के खिलाफ पटना एम्स प्रशासन ने केस दर्ज कराया है। कन्हैया, मरीज और उनके सैकड़ों समर्थकों पर फुलवारीशरीफ थाना में हॉस्पिटल में हंगामा और डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है। छात्र नेता कन्हैया के समर्थकों और डॉक्टरों में झड़प हो गई। जिसके बाद डॉक्टरों ने एम्स का इलाज ठप कर दिया। जिसके कारण सैकड़ों मरीजों की परेशानी बढ़ गई। विरोध में पटना एम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल कर दिया है। इसका जूनियर डॉक्टर भी साथ दे रहें हैं। मेडिकल कार्य बाधित हो गया।

समर्थकों के साथ पहुंचे थे कन्हैया

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कन्हैया के समर्थक एआईएसएफ के अध्यक्ष सुशील कुमार पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। कन्हैया सुशील को देखने के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हुए थे। इस दौरान इलाज को लेकर समर्थक और डॉक्टरों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान समर्थकों ने गार्ड के साथ मारपीट भी कर दिया। जिसके बाद डॉक्टरों ने बैठक की और इलाज ठप करने का फैसला ले लिया। इसकी जानकारी डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव को भी दे दी।