पितृ पक्ष 2021 : किस तिथि को करें किसका श्राद्ध, जानिए

Edited By:  |
23153 23153

PATNA:-इस बार पितृ पक्ष 20 सितंबर 2021, सोमवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से आरंभ हुई है और 6 अक्टूबर 2021, बुधवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को इसका समापन होगा।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार 16 दिन की तिथियों में अलग-अलग तिथि का अलग-अलग महत्व है।किसी तिथि को किस पितर का श्राद्ध करने का मह्त्व है।इसके बारे में गयाजी के प्रसिद्ध वैदिक पंडित रामाचार्या ने कशिश न्यूज से बात करते हुए कहा कि-

1. पूर्णिमा को जिनका निधन हुआ है तो उनका श्राद्ध अष्टमी, द्वादशी या सर्वपितृ अमावस्या को भी किया जा सकता है। इसे प्रोष्ठपदी पूर्णिमा कहा जाता है।

2. यदि मृतक का कोई पुत्र न हो तो प्रतिपदा को नाना का श्राद्ध किया जाता है।

  1. चतुर्थी या पंचमी तिथि में उनका श्राद्ध किया जाता है जिसकी मृत्यु गतवर्ष हुई है।

4. जिन लोगों की जिस भी तिथि को मृत्य हुई हो उसका श्राद्ध आश्विन कृष्णपक्ष की उसी तिथि पर किया जाता है।

5. सौभाग्यवती स्त्री, माता या जिन महिलाओं की मृत्यु की तिथि ज्ञात नहीं है उनका नवमी तिथि को श्राद्ध किया जाता है। इसे अविधवा और मातृ नवमी भी कहा गया है।

6. एकादशी तिथि को संन्यास लेने वाले या संन्यासियों का श्राद्ध किया जाता है।

7. जिनकी किसी दुर्घटना में, जल में डूबने, शस्त्रों के आघात या विषपान करने से हुई हो, उनका चतुर्दशी की तिथि में भी श्राद्ध किया जाना चाहिए।

8. जिन बच्चों की जिस तिथि में मृत्यु हुई हो उस तिथि के अलावा त्रयोदशी तिथि को बच्चों का श्राद्ध किया जाता है।

9. सर्वपितृ अमावस्या पर ज्ञात-अज्ञात सभी पितरों का श्राद्ध करने की परंपरा है। इसे पितृविसर्जनी अमावस्या, महालय समापन आदि नामों से जाना जाता है।

इस साल पितृपक्ष 16 श्राद्ध महालया पक्ष इस प्रकार है....

प्रतिपदा श्राद्ध 21 सितंबर 2021 मंगलवार पांच गते अश्विन

द्वितीया श्राद्ध 22 सितंबर बुधवार 6 गते

तृतीय श्राद्ध 23 सितंबर गुरुवार 7 गते

चतुर्थी श्राद्ध 24 सितंबर शुक्रवार 8 गते

पंचमी श्राद्ध 25 सितंबर शनिवार 9 गते

षष्ठी श्राद्ध 26 सितंबर रविवार 10 गते

षष्ठी श्राद्ध 27 सितंबर सोमवार 11 गते

सप्तमी श्राद्ध 28 सितंबर मंगलवार 12 गते

अष्टमी श्राद्ध 29 सितंबर बुधवार 13 गते

नवमी श्राद्ध 30 सितंबर गुरुवार 14 गते

दशमी श्राद्ध 1 अक्टूबर शुक्रवार 15 गते

एकादशी श्राद्ध 2 अक्टूबर शनिवार 16 गते

द्वादशी श्राद्ध 3 अक्टूबर रविवार 17 गते

त्रयोदशी श्राद्ध 4 अक्टूबर सोमवार 18 गते

चतुर्दशी श्राद्ध 5 अक्टूबर मंगलवार 19 गते

पितृ विसर्जन अमावस्या श्राद्ध 6 अक्टूबर बुधवार 20 गते

3 अक्टूबर द्वादशी श्राद्ध के दिन मघा नक्षत्र होने के कारण श्राद्ध नहीं होगा सिर्फ एका पार्वण व तर्पण हो सकते हैं


Copy