JDU एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
पार्टी के विस्तार के नाम पर पिता की पैरवी के लिए झारखंड गए थे तेजस्वी
PATNA:-विधान पार्षद और जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बार फिर से तेजस्वी समेत समूचे लालू परिवार पर राजनीतिक हमला बोला है।खगड़िया दौरे पर आये नीरज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का दो दिन का झारखंड प्रवास पार्टी विस्तार के लिए नहीं था,बल्कि उनके पिता को जेल में बेहतर सुविधा कैसे मिले...इसकी पैरवी के लिए वे झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से मिलें हैं।
खबर है कि डोरंडा कोषागार का मामला री -ओपेन होने वाला है।लोग बाबा नगरी देवघर पूजा करने जाते हैं,लेकिन उनके पिता बाबा नगरी में भी अवैध वसूली करके जेल गए।
नीरज ने कहा कि लालू के शासन और नीतीश के शासन में जमीन और आसमान का अंतर है।नीतीश जी आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय खोले,लेकिन लालू पहलवान विद्यालय खोले थे।नीतीश सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिये बिहार के 1 लाख 18 हजार स्टूडेंट को इस योजना का लाभ दिलवाए।जबकि लालू राज में अकूत संपति क्रेडिट का प्रचलन बढ़ा।नीतीश जी क्लाइमेट लीडर के रूप में पुरस्कृत हुए।जबकि लालू जी कैदी नंबर-351के रूप में पहचान बनाये।नीरज ने कहा कि जदयू ऐसे स्टूडेंट के परिजनों को सम्मानित करेगी जो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले रहे है।
स्वतंत्र कुमार,कशिश न्यूज खगड़िया