बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार के खिलाफ EOU ने मारा रेड
Edited By:
|
Updated :20 Sep, 2021, 12:00 AM(IST)
PATNA :आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई(EOU) की कार्रवाई लगातार जारी है।इस कड़ी में EOU ने बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज के 9 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।यह छापमारी पटना, मुजफ्फरपुर,आरा के कई ठिकानों पर की जा रही है।यह छापामेरी में नरेंद्र कुमार धीरज के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले में की जा रही है।
पता चला है कि छापेमारी दल को कई सबूत मिले हैं. सर्च वारंट मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने नरेंद्र कुमार धीरज पर शिकंजा कसा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नरेन्द्र कुमार धीरज के पास आये से काफी ज्यादा करोड़ो की संपत्ति उनके खुद और परिजनों के नाम पर है,जिसके बाद उनके खिलाफ जांच शुरू की गयी थी और आज इस मामले में छापमारी की जा रही है।
पटना से मरगूब आलम की रिपोर्ट