OTA गया के प्रशिक्षु कैडेट मिड टर्म हाइक के तहत कई शहरों का किया भ्रमण
GAYA:-अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया के प्रशिक्षुओं के लिए मनोरंजक एवं शैक्षिक मिड टर्म हाइक का आयोजन किया गया।इसमें जेंटलमैन कैडेट के साथ मित्र राष्ट्र के प्रशिक्षु कैडेट्स ने 13 से 19 सितंबर 2021 के मध्य वाराणसी , प्रयागराज एवं कोलकाता का भम्रण किया।
इस हाइक के दौरान प्रशिक्षुओं ने गोरखा रेजिमेंटल सेंटर का दौरा किया और उनकी खुखरी और संगीन युद्धशैली के प्रत्यक्षदर्शी बने जो उनकी वीरता एवं गौरव का प्रतीक है , प्रशिक्षुओं ने आर्टीलरी रेजीमेंट का दौरा किया जहां उन्होंने आर्टीलरी रेजिमेंट के सैनिकों का बंदूक परिनियोजन अभ्यास देखा साथ ही उन्होंने वायुसेना स्टेशन का और नौ सेना शिपयार्ड का भी दौरा किया।
प्रशिक्षुओं को देश की समृद्ध सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत का परिचय प्रदान करने के लिए फोर्ट विलियम, विक्टोरिया मेमोरियल, गंगाआरती, अक्षयवट, हनुमान मंदिर, नेहरू तारामंडल आदि का दौरा करवाया गया।
इस यात्रा का मुख्य आकर्षण तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनकी बातचीत थी जिससे जेंटलमैन कैडेटों का मनोबल बढ़ा।