वैशाली में चर्चित छात्रा हत्याकांड में एक संदिग्ध आरोपी की भीड़ ने की पिटाई
आरोपी को बचाने आयी पुलिस के साथ भी भीड़ ने की बदसलूकी
HAJIPUR:-वैशाली जिला के महनार थाना के करनौती गांव की छात्रा हत्याकांड को लेकर लोग काफी आकोशित हैं।एक संदिग्ध की गिरफ्तारी की सूचना पर मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी और संदिग्ध आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।इस दौरान संदिग्ध आरोपी को बचाने आयी पुलिस टीम के साथ भी भीड़ ने बदसलूकी की।भीड़ के आक्रोश को शांत करने के लिए पुलिस के साथ ही मृतका छात्रा के पिता माइकिंग के जरिये शांति बनाने की अपील करते रहे।
गौरतलब है कि करनौती गांव की बहुचर्चित छात्रा हत्या मामले में पुलिस महनार के अब्दुल्ला चौक एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने पहुंची थी।पुलिस को देखते ही एक युवक गांव से भागने लगा जिसकी सूचना मिलने पर ग्रमीणों ने उस युवक को खदेड़कर पकड़ लिया और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।आक्रोशित भीड़ के हंगामा की सूचना के बाद जिले के एसपी खुद मौके पर पहुंचे और काफी मशकक्त के बाद संदिग्ध युवक को अपने कब्जे में लेकर वहां से निकल पाये।
नेताओं के दौरे के बाद अलर्ट मोड में पुलिस
दरअसल घर से कोचिंग जा रही छात्रा का बीच रास्ते में ही हत्या करके शव को चउर के पानी में ठिकाने लगा दिया गया था।परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई थी।शिकायत के बाद भी पुलिस के अलर्ट नहीं होने से ग्रामीण नाराज थे।छात्रा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जगह-जगह कैंडल मार्च निकाला गया था।जमुई सांसद चिराग पासवान,केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस,पूर्व मंत्री अजीत कुमार,अरूण कुमार समेत कई नेताओं ने परिजन से मुलाकात की थी और सरकार से आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की थी।
मृतक छात्रा का बैग और साइकिल अभी भी गायब
मृतका अपने घर से साइकिल के जरिये कोचिंग पढने जा रही थी...बाद में मृतका का शव गड्ढे में जमा पानी से मिला था पर उसका बैग और साइकिल अभी भी नहीं मिल पाया है।ऐसी उम्मीद है कि संदिग्ध की गिरफ्तारी से पुछताछ के आधार पर मृतका का बैग और साइकिल बरामद किया जा सकता है।अगर साइकिल और बैग बरामद हो जाता हो तो अन्य आरोपी की भी उस आधार पर गिरफ्तारी हो सकती है।
हाजीपुर से पंकज की रिपोर्ट