मुख्यमंत्री का जनता दरबार शुरू,सामान्य प्रशासन और ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित शिकायतों का कर रहें हैं निपटारा
PATNA:-मुख्यमंत्री का जनता दरबार शुरू हो गया है।सामान्य प्रशासन विभाग और ग्रामीण विकास के साथ कई अन्य विभागों से संबंधित शिकायत का निपटारा किया जा रहा है।जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद लोगों की शिकायत सुन रहें हैं।
आज मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शिकायतकर्ता लगातार अपनी बात रख रहें हैं।अभी तक कई फरियादियों ने मुखिया मुखिया की मनमानी की शिकायत की गयी थी।सरकार द्वारा जमीन लेने के बाद मुआवाजा नहीं देने की शिकायत की गयी है।एक आवेदक ने मेधा सूची में नाम रहने के बाद भी शिक्षक के लिए नियुक्ति पत्र नहीं देने की शिकायत की गयी जबकि गोपालगंज के एक रिटायर्ड प्रचार्य ने कविता के माध्यम से अपनी समस्या रखी।एक आवेदक ने नल-जल योजना को लेकर शिकायत की है।।मुजफ्फ्रपुर के एक आवेदक ने सड़क के लिए आवेदन दिया है पर कहीं से सुनवाई नहीं हो रही है।अधिकारी बता रहें हैं कि कागज पर तो आपके इलाके में रोड दिख रहा है पर धरातल पर सड़क नहीं है।पश्चिमी चंपारण से आये एक आवेदक ने तिरहुत कैनाल रोड का सफाई कर सिल्ड हटाकर चैनल को एक जगह भर दिया गया है जिसकी वजह से ग्रामीणों के परेशानी हो रही है।सीएम ने इस मुद्दे पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच करवाने का आदेश दिया है।