मोतीहारी एसपी ने ट्रक से वसूली करते एक ASI और तीन सिपाही को रंगेहाथ पकड़ा
 
                                             
                                            
                                            MOTIHARI :बड़ी खबर बिहार के मोतिहारी से आ रही हैं जहां जिले के एसपी ने अपने ही पुलिस अधिकारी एवं जवान को ट्रक से वसूली करते रंगेहाथ पकड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी के बंजरिया थाना के एएसआई विजय सिंह ड्राइवर नागेन्द्र और तीन सिपाही गश्ती के साथ गश्ती के लिए निकले थे।गश्ती के दौरान ये पुलिसकर्मी सिंघिया गुमटी के पास गश्ती गाड़ी को रोककर प्रति ट्रक 100-100 रूपए की वसूली कर रहे थे. इसी दौरान सुगौली थाना से लौट रहे एसपी नवीन चन्द्र झा की गाड़ी वहां पहुंच गई.और ट्रक से अवैध रूप से वसूली करते एसपी ने तीन सिपाहियों को पकड़ लिया.इस दौरान ASI विजय सिंह मौके से फरार हो गयें पर होमगार्ड के तीन जवान को एसपी ने पकड़ लिया और संबंधित थाना के हवाले कर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।
एसपी नवीन चन्द्र झा ने एएसआई विजय सिंह को निलंबित कर दिया है और ड्राइवर समेत होमगार्ड के चारों जवानों को सेवामुक्त करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है।
 
                                




