बिहार के 40 कलाकारों को उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने राज्य पुरस्कार से किया सम्मानित
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरएसएस पर की गयी टिप्पणी का किया प्रतिकार
बिहार म्यूजियम में उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान द्वारा राज्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राज्य सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने राज्य के 40 कलाकारों को सम्मानित और पुरस्कृत किया।इसमें से 20 कलाकारों को 25 हजार और 20 अन्य कलाकार को 50 हजार का चेक देकर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार सरकार कला और कलाकारों को आगे बढाने के लिए लगातार काम कर रही है। बुनकर को बाजार देने का प्रयास किया जा रहा है और यहां की कलाकृति को अमेजन और फ्लिपकार्ट से बेचने की तैयारी की जा रही है।इस क्रम में उनके विभाग ने कलाकारों को मिलने वाली पुरस्कार की राशी में बढोतरी कर दी गयी है।पहले के 11हजार और 25 हजार की पुरस्कार की राशी को बढकार 25 हजार और 50 हजार कर दिया गया है।इससे कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा।
मंत्री शाहनवाज ने उपेन्द्र महारथी शिल्प संस्थान की चर्चा करते हुए कहा कि यह संस्थान देश के प्रमुख कला संस्थानों में से एक है।उनके विभाग ने शिल्पकारों के लिए 12 करोड़ की राशी निर्गत की है।बिहार के नये मयूजियम की चर्चा करते हुए मंत्री शहनवाज ने कहा कि वे पहली बार याहं आयें हैं और इसकी भव्यता एवं सुन्दरता से वे काफी उत्साहित हैं।सीएम नीतीश कुमार को इस म्यूजियम का निर्माण के लिए धन्यवाद करतें हैं।इस म्युजियम में आने के लिए पर्यटकों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
वहीं मीडिया प्रतिनिधियों के राजनीतिक सवाल का जवाब देते हुए उद्योग मंत्री शैयद शहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।आरएसएस और भाजपा पर राहुल के दिये बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शहनवाज ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव के समय में मंदिर-मंदिर घूमते हैं पर भाजपा सालोभर राम का नाम लेती है।राहुल के पिता स्व राजीव गांधी ने अयोध्या में राम मेंदिर की बात की थी पर भाजपा की रामराज्य पर राहुल को आपत्ति हो रही है।।आरएसएस में महिलाओं के प्रवेश नहीं होने के राहुल के बयान पर शहनवाज ने कहा कि काग्रेस को एक परिवार की पार्टी बनाने वाले नेता इस तरह का सवाल कर रहें हैं..
वहीं गुजरात में चुनाव से पहले सीएम समेत पूरी टीम को बदले जाने के कशिश न्यूज के सवाल का जवाब देते शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नये लोगों को काम करने का मौका भेजपा हमेशा से देत रही है।गुजरात में नये सीएम और उनकी सरकार वहां और बहेतर काम करगी,जबकि छपरा में एबुलेंस में शराब ढोने जाने के मामले पर सवाल का जवाब देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एबुलेंस लोगों की सेवा के लिए हैं और जो कोई भी इसका दुरूपय़ोग करेगा..सरकार और प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
अरूण चौरसिया कशिश न्यूज