भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश दुबे के ठिकानों पर EOU की छापेमारी
PATNA:-इस वक्त की बड़ी खबर भोजपुर के पूर्व एसपी राकेश दुबे को लेकर आ रही है..उनके चार ठिकानों पर बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही है।यह छापमारी पटना के एस.के पुरी और झारखंड में दो स्थानों पर चल रही है।
गौरतलब है कि बालू माफिया से सांठगांठ रखने के आरोप में सरकार ने राकेश दुबे को भोजपुर के एसपी पद से निलंबित कर दिया था और उसके बाद जांच पूरे मामले की जांच कई एजेंसी द्वारा की जा रही है।बालू माफिया से संबंध रखने के आरोप में सरकार ने भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश दुबे के साथ ही औरंगाबाद के एसपी सुधीर कुमार पोरिका पर कार्रवाई की थी।इसके साथ ही कई डीएसपी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों पर भी सरकार ने कार्रवाई की गयी थी।
कार्रवाई के बाद बिहार सरकार ने बालू माफिया से मिलीभगत रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है।इसके बाद संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की टीम लगातार जांच और छापेमारी कर रही है।इस सिलसिले में पहले कई अधिकारियों के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापामारी कर चुकी है और आज भोजपुर के पूर्व एसपी राकेश दुबे के ठिकानों पर छापमारी हो रही है।
पटना से मरगूब आलम की रिपोर्ट