बिहार में वज्रपात से 21 लोगों की मौत : CM नीतीश ने जताया शोक, 4-4 लाख रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा

Edited By:  |
21 people died due to lightning in Bihar 21 people died due to lightning in Bihar

बिहार में पिछले 24 घंटे में वज्रपात से 21 लोगों की मौत हो गई है. इसपर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. आपको बता दें वज्रपात से मधुबनी में 6, औरंगाबाद में 4, पटना में 2, रोहतास में 1, भोजपुर में 1, जहानाबाद में 1, सारण में 1, कैमूर में 1, गोपालगंज में 1, लखीसराय में 1, मधेपुरा में 1 और सुपौल में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में वज्रपात से 21 मौतों पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस आपदा की इस घड़ी में वो प्रभावित परिवार के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने आज ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रपुये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव करें. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर समय समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.