नवगछिया पुलिस की बड़ी कामयाबी : 200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद सरकारी डॉक्टर सहित चार तस्कर गिरफ्तार

Edited By:  |
200 grams of brown sugar recovered, four smugglers including government doctor arrested 200 grams of brown sugar recovered, four smugglers including government doctor arrested

भागलपुर:-भागलपुर नवगछिया पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है।इस मामले में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक सरकारी डॉक्टर भी शामिल है। बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है। घटना की शुरुआत तब हुई जब बिहपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि स्कॉर्पियो वाहन से ब्राउन शुगर की एक बड़ी खेप बिहपुर की ओर लाई जा रही है।


सूचना मिलते ही नवगछिया के पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने रेलवे ढारा के पास वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी सरकारी डॉक्टर है जो रेलवे अस्पताल बिहपुर में तैनात है। पुलिस फिलहाल पूरे तस्करी नेटवर्क की कड़ियों की जांच कर रही है और इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

भागलपुरसेरवि आर्यन