जमीन को लेकर दो गुट भिड़े : फायरिंग से 2 लोगों को लगी गोली
बेगूसराय:-बेगूसराय में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी की गई जिसमें गोली लगने से दो लोग घायल हो गए हैं जबकि मारपीट में कई लोग जख्मी है। गोली बारी में एक पक्ष से एक महिला और दूसरे पक्ष से एक युवक घायल हैं। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव में सोमवार की रात की है। गोली बारी में घायल बादल कुमार एवं शीला देवी को पहले सदर अस्पताल में इलाज कराया गया फिर युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खरहट गांव के रहने वाले शिशिर यादव एवं रघुवंशी यादव के बीच करीब एक महीना से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच सोमवार की रात सात बजे पीलर और दीवार बनाने को लेकर विवाद शुरू हो गया।विवादबढ़ाने के बाद दोनों तरफ से ईट पत्थर चलने लगे और फिर दोनों तरफ से फायरिंग कर दी गई। इसी गोलीबारी में शीला देवी और बादल को गोली लग गई है।

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना साहेबपुर कमाल थाना को दिया गया। जिसके बाद बलिया डीएसपी और साहेबपुर कमाल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की।थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि दो पक्षों में दीवार निर्माण को लेकर विवाद में दो लोगों को गोली लगी है। दोनों घायल खतरा से बाहर हैं,इलाज चल रहा है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सदर अस्पताल से एक युवक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है





