धोखा : दिवास्वप्न दिखा पहले 2 बच्चों की मां को अपनी प्रेमिका बनाया ..और फिर धोखे से उसकी हत्या कर दी.
NALANDA:-2 बच्चें की मां को अपने प्रेमजाल में फंसा कर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है..हत्या की यह वारदात नालंदा जिला पीरबहोर ओपी के कन्हैयागंज की है.
ऋषि कुमारी नामक महिला की ईट पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई है.मृतका के पति संतोष कुमार का आरोप है कि ऋषि कुमारी अपने दो बच्चों के साथ हिलसा में किराए के मकान पर रहती थी और इसी बीच कन्हैया गांज गांव निवासी मनोज मिस्त्री से उसका प्रेम प्रसंग हुआ.. इसी प्रेम प्रसंग में दोनों इतना घुल मिल गए कि समाज और परिवार की कोई चिंता नहीं रही..इसी सिलसिले में उनकी पत्नी ऋषि एकंगरसराय गई थी,जहां से मनोज मिस्त्री उसे अपने गांव ले गया था..वहां किसी बात को लेकर दोनो के बीच विवाद हुआ और मनोज मिस्त्री ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उनकी पत्नी ऋषि की ईट पत्थर से कूचकर हत्या कर दी है.
वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है।इस मामले में हिलसा के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छान बीन कर रही है.जल्द ही इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी...