फुटबॉल के ब्राजील नाम से विख्यात है झील टोला : पूर्णिया के झील टोला में 15 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट, नेपाल की टीम ने भी लिया हिस्सा
पूर्णिया : फुटबॉल के ब्राजील के नाम से विख्यात पूर्णिया के झील टोला में 15 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें नेपाल ,बंगाल पूर्णिया समेत कई जिलों की टीम शामिल हुई। फुटबॉल का फाइनल मुकाबला झील टोला सरना टीम और बनमनखी के झलाड़ी टीम के बीच खेला गया। जिसमें सरना टीम ने झलाड़ी को 1_0 से हरा दिया।
आयोजन समिति के संयोजक मायाराम उड़ांव ने कहा कि यह 41 वां फुटबाल टूर्नामेंट है। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीम शामिल हुई है । जिसमें नेपाल और बंगाल की टीम भी शामिल हुई है। उन्होंने कहा कि यहां से कई अच्छे खिलाड़ी कई राज्यों में कोच के रूप में काम कर रहे हैं। इसके अलावा कई जगह अच्छी-अच्छी नौकरियों में भी यहां के खिलाड़ी हैं । वही इस मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यहां पर वह 2 साल के अंदर बहुत बड़ा स्टेडियम बनवाएंगे। वहीं उन्होंने आदिवासी संस्कृति के बाबत कहा की आदिवासियों ने आज भी प्रकृति को संजोकर रखा है ।