समस्तीपुर के उजियारपुर विधानसभा सीट पर कुशवाहा और यादव जाति के वोट निर्णायक, जानें यहां का चुनावी इतिहास


SAMASTIPUR: समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा सीट पर हमेशा चुनावी मुकाबला टक्कर का रहा है. इस सीट से पिछले दो बार से राजद उम्मीदवार ने बाजी मारी है. लेकिन इस बार का मुकाबला दिलचस्प होने वाली है पिछले वार राजद - जदयू का गठबंधन था लेकिन यह गठबंधन समाप्त होने से कुशवाहा बहुल वाला इलाका किस ओर जाएगा ये कहना बहुत ही मुश्किल है. अब ये आम जनता तय करेगी कि किसे जिताना है और किसे हराना.
बता दें किसमस्तीपुर जिले के अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्र आते है। जिसमें कल्याणपुर (सु), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोह्ह्द्दीनगर, बिभूतिपुर, रोसरा (सु) और हसनपुर विधान सभा सीट आती हैं. खासतौर परउजियारपुर सीट पर कुशवाहा और यादव जाति के मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. यही वजह से कि महागठबंधन की तरफ से लोकसभा चुनाव 2019 में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आएरएलएसपी) के उपेंद्र कुशवाहा उम्मीदवार थे, जबकि एनडीए की तरफ से यादव समाज से आने वाले नित्यानंद राय प्रत्याशी थे.
उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में कुशवाहा और यादव मतदाताओं की अच्छी-खासी तादाद है, जो अतीत में जीत-हार में अपनी अहम भूमिका निभाते रहे हैं. उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें पातेपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीन नगर और विभूतिपुर शामिल है. इनमें पातेपुर सीट आरक्षित है.
पिछले दो चुनाव से राजद का कब्जा रहा है
बहरहाल, उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो चुनावों से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का कब्जा बना हुआ है. 2015 के चुनावों में आएरएलएसपी के उम्मीदवार कुमार अनंत को शिकस्त देते हुए राजद के आलोक कुमार मेहता ने जीत हासिल की थी. आलोक कुमार मेहता ने 85,466 (52.2%) मत हासिल किए थे जबकि अनंत कुमार को 38,006 (23.2%) मतों से संतोष करना पड़ा था. अनंत कुमार को 47460 मतों से हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं 2010 के चुनावों में उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद ने जीत हासिल की थी. राजद उम्मीदवार दुर्गा प्रसाद सिंह ने जदयू उम्मीदवार राम लखन महतो को मात दी थी. दुर्गा प्रसाद सिंह ने 42,791 (32.7%) मतों के साथ जीत हासिल की थी जबकि जदयू उम्मीदवार राम लखन महतो को 29,760 (22.8%) मतों के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. राम लखन महतो को 13031 मतों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं तीसरे स्थान पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के अजय कुमार 11,160(8.5%) मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
विधानसभा क्षेत्र की कुल आबादी 446597
उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र की कुल आबादी 2011 की जनगणना के मुताबिक 446597 है जिनमें 94.66% जनसंख्या गांवों में रहती है जबकि 5.34% लोग शहरों में रहते हैं. इनमें अनुसूचित जाति और जनजाति का अनुपात क्रमशः 19.23 और 0.07 फीसदी है. 2019 की मतदाता सूची के मुताबिक 286314 मतदाता हैं. 2015 के विधानसभा चुनावों में 61.61% मतदान हुआ था ।
प्रथम विधायक के रूप में राजद की और से दुर्गा प्रसाद सिंह हुए ।लेकिन इस बार यह सीट बीजेपी के खाते में गई है अगर उम्मीदवार की बात की जाए तो फिर दुर्गा प्रसाद ही टिकट की दौड़ में चल रहें है ।
रिपोर्ट- मंटून