अजगर के साथ सेल्फी या मौत से खिलवाड़ : घर के पीछे मिला 12 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों की लगी भीड़
लोहरदगा:-अजगर बेहद खतरनाक माना जाता है। अगर कोई इसकी चपेट में आ जाए तो उसकी हड्डियों को यह तोड़ कर रख देता है। एक वयस्क अजगर बेहद खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है।
इसके बावजूद अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में पाया जाने वाला अजगर ग्रामीणों के बीच कौतूहल का विषय बना रहता है। लोहरदगा में भी इसी तरह का एक अजगर पाया गया। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कुछ लोग अजगर के साथ खेलने लगे, बेहद खतरनाक होने के बावजूद वह मौत का खेल खेल रहे थे।
घर के पीछे मिला अजगर
जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला गांव में सुसागर पांडे के घर के पीछे जब परिवार के सदस्य किसी काम से गए तो वहां झाड़ियां में सांप नजर आया। पहले तो सभी को लगा कि यह झारखंड में पाया जाने वाला कोई सामान्य सांप है, पर कुछ देर बाद सांप की लंबाई और मोटाई देखकर परिवार के लोगों को समझ में आ गया कि यह कोई सामान्य सांप नहीं, बल्कि अजगर है। यह अजगर लगभग 12 फीट लंबा था। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों को जानकारी दी गई। अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। कुछ लोगों ने अजगर को पकड़ कर अपनी हिम्मत दिखाने की कोशिश की और उसे हाथों में लेकर घूमने लगे। इसके बाद किसी तरह से अजगर को पकड़ कर एक कार्टन बॉक्स में बंद किया गया और इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अजगर को अपने साथ ले जाकर बक्सीडीपा के सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया। साथ ही ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी कोई सांप दिखाई दे तो उसे मारें नहीं बल्कि वन विभाग को सूचना दें। किसी भी सांप के साथ खेलना खतरनाक हो सकता है। जब अजगर पकड़ा गया तो कई ग्रामीण उसके साथ सेल्फी ले रहे थे। कुछ लोग वीडियो बना रहे थे लेकिन गनीमत रही कि समय पर वन विभाग के लोग पहुंच गए और अजगर को अपने कब्जे में लेकर चले गए।