लव मैरिज करने पर तुगलकी फरमान, समाज ने हुक्का पानी किया बंद

Edited By:  |
107 107

गयाः एक प्रेमी युगल ने लव मैरिज किया तो समाज के ठेकेदार उतना नाराज हुए तुगलकी फरमान सुना दिया। यही नहीं पटवा समाज ने हुक्का पानी बंद कर दिया। यह घटना गया जिले के पटना टोली की है। इस समाज के लोग पढ़े लिखे भी है। हर साल यहां के कई बच्चे आईआईटी में प्रवेश लेते हैं। कई युवक देश-विदेश में अच्छे संस्थान में काम कर रहे। फिर भी इस मोहल्ले में यह हाल है।

रवि को मोहल्ले की लड़की से हो गया प्यार

पटवा समाज के नेमधारी पटवा के पुत्र रवि कुमार मोहल्ले की अपने जाति की लड़की नीलम कुमारी से प्रेम विवाह कोर्ट में 25 मार्च 2018 को किया। इसकी जानकारी पटवा समाज को लगी तो श्री पटवाय जाति सुधार समिति ने रवि कुमार के पूरे परिवार को जाति से हटा दिया। इतना हीं नहीं कोई काम पर नहीं रखने का और आगे की तिथि तय कर सजा देने का तुगलकी फरमान सुनाया है।

काम देने को कोई तैयार नहीं

जाति से नाम काटने के बाद रवि के परिवार के लोगों को कोई अपने पावरलूम में काम के लिए नहीं रख रहा है। जिस पावरलूम में पहले वह काम करता था उसे वंहा से निकाल दिया गया है। मजबूरी यह है की पीड़ित परिवार शुरू से हीं कपड़ा उद्योग से जुड़ा था। इस परिवार को कोई दूसरा काम भी नहीं आता है। पावरलूम का कार्य सिर्फ पटवा टोली में हीं होती है। जँहा कोई काम भी नहीं दे रहा है।

दुकान वाले भी नहीं दे रहे समाना

समाज के तुगलकी फरमान का आतंक का ऐसा है कि मोहल्ले का कोई किराना दुकान भी सामान देना बंद कर दिया है और आटा चक्की में गेहूं पिसना भी बंद कर दिया है। जिससे पीड़ित परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन हो गयी है। पीड़ित परिवार के किसी सदस्य ने सपने में भी नहीं सोचा कि प्रेम विवाह करने की इतनी बड़ी सजा मिलेगी। इस संबंध में गया एसएसपी ने बताया की प्रेम विवाह के बाद समाज के द्वारा सामाजिक बहिष्कार की बात सामने आयी है। संबंधित थाने में को इस मामले में सुरक्षा के लिए निर्देशित की गयी है।