JHARKHAND NEWS : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने विश्व उद्यमी दिवस मनाया

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

रांची : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के विजन और मिशन को ध्यान में रखते हुए और इसके संस्थापक अध्यक्ष एवं कुलाधिपति, एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के आशीर्वाद से पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज के साथ मिलकर संस्थान की इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के निर्देशन में 21 अगस्त, 2025 को विश्व उद्यमी दिवस मनाया.

एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामनाएँ दीं.

'उद्यमिता'शब्द का वर्णन करते हुए,ब्लेस एन ब्लिस फाउंडेशन,द ऑर्गनाइज़र प्राइवेट लिमिटेड,एपीकेआरआईटीएमवाई प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं निदेशक अकरम अंसारी,अतिथि वक्ता ने उल्लेख किया कि यह केवल व्यवसाय शुरू करने के बारे में नहीं है,बल्कि मूल्य सृजन के बारे में है.

उन्होंने आगे कहा, “उद्यमी समस्या-समाधानकर्ता, जोखिम उठाने वाले, सपने देखने वाले और क्रियान्वयन की क्षमता वाले होते हैं.” उन्होंने खेलों से मिले जीवन के सबक और धीरज की चुनौतियों से जुड़े उदाहरण दिए.