JHARKHAND NEWS : रांची में गिरफ्तार आतंकी अशरफ दानिश की कड़ी सुरक्षा में स्थानीय अदालत में हुई पेशी

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

रांची: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई मेंISISसे संबद्ध एक संदिग्ध आतंकी रांची के इस्लाम नगर स्थित तबारक लॉज से गिरफ्तार किया गया. आरोपी का नाम अशरफ दानिश है,जो बोकारो जिले के पेटरवार ब्लॉक का निवासी बताया जाता है. अशरफ दानिश की बुधवार को स्थानीय अदालत में पेशी हुई.

इस अभियान में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने देशभर में लगभग 12 ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान संदिग्ध आतंकी के पास से विस्फोटक बनाने की सामग्री,केमिकल डॉक्यूमेंट्स,नक्शे और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए,जिससे एक संभावित आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है.

रांची की स्थानीय अदालत में आरोपी अशहर दानिश की पेशी हुई है. अदालत में कई सुरक्षा अधिकारी और जांच एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.