बेगूसराय में युवक ने किया सुसाइड : खुद को मारी गोली, प्रसंग में खुदकुशी की आशंका, नहीं मिला सुसाइड नोट

Edited By:  |
 Youth commits suicide in Begusarai, shoots himself  Youth commits suicide in Begusarai, shoots himself

बेगूसराय में एक युवक ने अहले सुबह घर में ही अपने सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लभरचक मोहल्ले की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक की पहचान रामदीरी लभरचक निवासी रामकुमार सिंह के 26 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमन रोज की तरह अपने घर में सोया हुआ था. इसी दौरान अहले सुबह उसने सिर में गोली मार ली।गोली की आवाज सुनते ही परिजन दौड़े और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर आ गए.

घटना की सूचना पर मटिहानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा है. परिजन अभी इस संबंध में कुछ नहीं बोल रहे हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मटिहानी थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं. हालांकि चर्चा यह है कि प्रेम प्रसंग में युवक ने आत्महत्या की होगी. फिलहाल जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा.