JHARKHAND NEWS : गढ़वा में बंध्याकरण के बाद महिला की मौत, स्वास्थ विभाग पर उठे सवाल


गढ़वा :गढ़वा जिले में राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई है, जिसके बाद स्वास्थ विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। यह घटना भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है, जहां ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ी और पांच घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
घटना का विवरण
मृतक महिला दुर्गा देवी (32 वर्ष), उत्तर प्रदेश के बिंडमगंज थाना क्षेत्र के पत्तहरिया गांव की निवासी थीं। वह अपने मायके भवनाथपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव में बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए आई थीं। बुधवार शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में डॉ. वीरेंद्र कुमार और प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने ऑपरेशन किया। हालांकि, गुरुवार की सुबह चार बजे महिला की तबियत बिगड़ने लगी। उसे बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप
मृतिका के पिता ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने बड़ी चूक की, जिसके कारण दुर्गा देवी की जान चली गई। परिजनों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पूर्व में भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
गढ़वा जिले में बंध्याकरण ऑपरेशन में लापरवाही का यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, और मरीजों के परिजनों ने सिविल सर्जन और जिला कार्यक्रम प्रबंधक को शिकायत दी थी। एक और घटना में भवनाथपुर में महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन करने के बाद वह फिर से गर्भवती हो गई थी, जिसे लेकर परिजनों ने शिकायत की थी।
स्वास्थ्य विभाग पर सवाल
इस मामले के बाद से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से विभाग की लापरवाही सामने आ रही है, जिसे गंभीरता से लेना चाहिए।