घरेलू कलह से हाहाकार : पत्नी ने घर में लगाई आग, पति को जिंदा जलाने की कोशिश

Edited By:  |
Wife sets fire to house, tries to burn husband alive Wife sets fire to house, tries to burn husband alive

कटिहार:- कटिहार नगर थाना क्षेत्र के अरगरा चौक मोफरगंज में ऐसा सियापा हुआ कि इलाक़ा दहल उठा। पति-पत्नी के विवाद ने ऐसा मोड़ लिया कि मोहल्ले वाले दंग रह गए।पत्नी कल्याणी देवी ने कथित रूप से पूरे घर में आग लगा दी और अंदर मौजूद अपने पति को जिंदा जलाने की कोशिश की।अंदर बंद घर से उठती लपटें देख पड़ोसियों के होश उड़ गए। दरवाज़ा तोड़ा गया तो सामने का नज़ारा रोंगटे खड़े कर देने वाला था। उर्दू मध्य विद्यालय शरीफगंज के सरकारी शिक्षक पंकज पोद्दार बुरी तरह झुलसे पड़े थे, चारों तरफ धधकती आग और गृहस्थी स्वाहा हो रही थी। पड़ोसियों ने किसी तरह पंकज को खींचकर बाहर निकाला और दौड़ते-भागते सदर अस्पताल पहुंचाया।


जबकि पत्नी की चालाकी देखिए आग फैलते ही खुद को बचाने के लिए पत्नी कल्याणी ने अपने ऊपर पानी डाल लिया ताकि खुद को मासूम साबित कर सके। लपटें इतनी भयानक थीं कि दमकल को बुलाना पड़ा और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक घर का पूरा सामान राख हो चुका था। मोहल्ला सदमे में है। लोग बस एक ही बात कह रहे हैं इतना बड़ा कदम कौन सोच सकता है। कहानी यहीं खत्म नहीं होती, स्थानीय लोगों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच कई दिनों से झगड़ा चल रहा था और चार दिन पहले तो कल्याणी ने सड़क पर ही अपने पति को पीट दिया था।शिकायत भी पुलिस तक पहुंची थी,लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि ये लड़ाई आग की भेंट चढ़ जाएगी। फिलहाल कल्याणी देवी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। पंकज अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं।