किसानों ने ताली बजा किया स्वागत : धान की कॉप कटिंग के लिए खेत पहुंंचे शेखपुरा डीएम ने खुद पकड़ लिया हंसुआ..

Edited By:  |
WHEN SEKHPURA DM TAKES CROP CUTTING OF PADDY BY HIMSELF. WHEN SEKHPURA DM TAKES CROP CUTTING OF PADDY BY HIMSELF.

SEKHPURA:-IAS और IPS का पद रूतवा वाला माना जाता है,पर कई युवा इस पद पर आने के बाद भी सादगी और लीक से हटकर काम करने के लिए कुछ न कुछ पहल करते रहतें हैं.इसमें बिहार कैडर के आईएएस सावन कुमार भी हैं.वे तत्काल शेखपुरा जिले के डीएम हैं और लोगों को प्ररेति करने के लिए कुछ न कुछ कदम उठाते रहतें हैं.

इस कड़ी में जब डीएम सावन कुमार धान की क्रॉप कटिंग कराने खेत पहुंचे तो उन्हौने खुद से ही हंसुआ पकड़ लिया और धान काटने लगे.उनके इस किसानी रूप को देखकर उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया.डीएम सावन कुमार जिले के घाट कुसुंबा प्रखंड के भदोसी पंचायत के भदौस गांव पहुंचे था.क्रॉप कटिंग के लिए डीएम सावन कुमार पारंपरिक धोती, कुर्ता और गमछा पहन कर खेत पहुंचे थे और खेत पहुंचते ही डीएम तैयार धान की फसल को प्रणाम किया और मंत्रोच्चार के साथ हसुंआ लेकर धान की कटनी करने लगे ।डीएम सावन कुमार के इस सादगी भरे किसान के पारंपरिक ड्रेस में देखकर आम किसान और उपस्थित लोग काफी प्रसन्न दिखे।इस मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, घाटकुसुम्भा प्रखण्ड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इस संबंध में डीएम सावन कुमार ने कशिश न्यूज से बात करते हुए कहा कि वेलोग किसान के परिवार से जुड़े हुए हैं.इसलिए किसानी वेलोग जानते हैं.उन्हौने खुशी जताते हुए कहा कि क्राप कटिंग में अच्छी फसल हुई है.उनलोगों की कोशिश होगी आने वाले दिनों में और बेहतर किए जाएं.

शेखपुरा से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट