झारखंड कांग्रेस में ये क्या हो रहा ? : पूर्णिमा पांडेय के आंखों से क्यों छलके आंसू, मंच पर प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता को ही नहीं मिली जगह
पलामू :कॉग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और वित मंत्री रमेश्वर उरांव पलामू पहुंचे. यहां डालटनगंज के टाउन हॉल मे पलामू जिला के कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के साथ "संवाद आपके साथ" कर्यक्रम मे शिरकत हुए. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और वित्त मंत्री सह विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, पूर्व मंत्री ददई दुबे, जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक सहित दर्जनों नेता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुरुआत की. दीप प्रज्वलित के बाद मंच पर बैठने की जगह नहीं होने की वजह से प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और वित्त मंत्री व विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, पूर्व मंत्री ददई दुबे सहित अन्य वरिष्ठ नेता नाराज होकर मंच के नीचे कुर्सी पर बैठ गए.
प्रदेश अध्यक्ष और वित्त मंत्री ने कहा कि मंच बैठने की जगह नहीं थी. पलामू जिला कांग्रेस के इस रवैया से काफ़ी नाराज दिखे. हलांकि मीडिया क़ो देखते हुए अपनी नराजगी क़ो व्यक्त करने में हिचकिचाते हुए सभी संवाद करने वाले कार्यकर्ता को मंच पर बैठने क़ो कह दिया. वहीं झारखंड कांग्रेस कमिटी की प्रदेश सचिव पूर्णिमा पांडेय को बोलने का मौका नहीं मिला. इससे नाराज पूर्णिमा पांडेय कार्यक्रम के बीच मे ही उठकर जाने लगी. उस दौरान पूर्णिमा पांडेय की आंखों में आंसू साफ झलक रही थी. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी में सिर्फ सोशल मीडिया पर ही मान सम्मान मिलता है, हकीकत में नहीं. काफी मान मनौव्वल के बाद पूर्णिमा पांडेय मानी.
पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट