Union Budget 2025 : बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा, एक क्लिक में यहां देखिए पूरी लिस्ट
Budget 2025 : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की। खासकर बिहार के लिए पिटारा खोल दिया। आइए यहां जानते हैं कि इस बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ?
क्या हुआ सस्ता
दवा : 36 दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाई गयी।
इलेक्ट्रिक व्हीकल : ईवी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 35 एडिशनल गुड्स एक्जेम्टेड कैपिटल गुड्स लिस्ट में शामिल
इलेक्ट्रॉनिक सामान : ओपेन सेल और अन्य कंपोनेंट की ड्यूटी घटाकर 5 प्रतिशत किया।
मोबाइल फोन :मोबाइल फोन की बैट्री मैन्युफैक्चरिंग के लिए 28 फरवरी एडिशनल गुड्स एक्जेम्टेड कैपिटल गुड्स की लिस्ट में शामिल
जूते, बैग, फर्नीचर : कस्टम ड्यूटी हटाई
शिप मैन्युफैक्चरिंग : रॉ मटेरियल से कस्टम ड्यूटी हटी
मिनरल्स :कोबाल्ट फाउडर, लेड, लिथियम-आयम बैटरी वेस्ट और जिंक सहित 12 क्रिटिकल मिनरल्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट
क्या हुआ महंगा
इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले : कस्टम ड्यूटी 10 बढ़ी
फैब्रिक (Kniteed Fabrics)





