Weather News : राजधानी पटना में बदला मौसम का मिजाज, 19 मई को कई जिलों के लिये वज्रपात और बारिश की चेतावनी
राजधानी पटना में मौसम का मिजाज बदल गया है. चिलचिलाती धूप और उमस से लोगों को राहत मिली है. आसमान में बादल छाए हैं. पटना में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस था. मौसम में बदलाव होने से लोगों को राहत मिली है. आपको बता दें मई के शुरुआती हफ्ते में कई इलाकों में बारिश हुई थी,तो मौसम का तापमान ठंडा था. जिससे लोगों को काफी राहत थी. लेकिन फिर धीरे-धीरे मौसम करवट बदलने लगा और तापमान बढ़ने लगा है. और आलम ये हुआ कि यहां तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया. जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. अब मौसम के बदलने से लोगों को गर्मी से निजात मिलने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो 19 मई को पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है. 20 मई को उत्तर बिहार और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों में एक या दो स्थानों पर आंधी के साथ बारिश के भी आसार हैं.