वांटेड अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे : हथियार के साथ हुआ अरेस्ट, तस्करी और लूट के कई मामले हैं दर्ज
बेतिया : खबर बेतिया से है जहाँ पुलिस के लिए सरदर्द बन चुके कुख्यात भागड़ यादव को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।जिसके पास से पुलिस 4 जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद किया।फिर बाद में इसकी निशानदेही पर पुलिस ने मझौलिया थाना क्षेत्र के परसोतीपुर स्थित इसके घर से 11 जिंदा कारतूस और 7 खोखा बरामद किया।
एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मझौलिया थाना कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अहवर शेख पासवान चौक पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है। सूचना के आधार पर जैसे ही पुलिस टीम पासवान चौक पहुंची वैसे पुलिस को देख कर संदिग्ध युवक भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी पहचान भागड़ यादव के रूप में हुई। पुलिस ने जब इसकी तलाशी ली तो एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
जानकारी मिल रही है कि गिरफ्तार अपराधी ना सिर्फ हथियार तस्करी का काम करता है बल्कि लूटपाट करने वाला गिरोह भी चलाता और लूटपाट के लिए अपने जानकारी मिल रही है कि यह कई गुर्गों को हथियार भी मुहैया कराता रहा है। इतना ही नही अन्य अपराधियों को अपराध करने के लिए भाड़े पर हथियार भी उपलब्ध कराता है। इसकी गिरफ्तारी से लूट और छिनतई के कई मामलों का खुलासा हुआ है तो वही पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली है। फिलहाल पुलिस टीम गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।