वीटीआर मे बाघ शावक का शिकार ! : वन अधिकारियों में मची खलबली, जानें पूरा मामला
बगहाः बड़ी खबर है बगहा स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से जहां मादा बाघ का शव मिलने से वन अधिकारियों में खलबली मच गई है। एक ओर जहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों सहित अन्य जानवरों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वहीँ मादा बाघिन की मौत ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है।
दरअसल टाईगर रिजर्व के कौलेश्वर हाथी शेड के समीप कक्ष संख्या टी-1 मे बुधवार की देर शाम मादा बाघ का शव मिला था। वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक हेंमकात राय ने बताया है कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की गई।
निदेशक ने बताया कि बाघ शावक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार बाघ शावक का सभी अंग सुरक्षित पाया गया। हालाँकि शरीर पर दो जगह पर घाव के निशान मिले है। उन्होंने आशंका जताई है कि किसी वयस्क बाघ ने ही इस शावक को मार डाला होगा। इसी बीच हाल में तेंदुआ के बाद मादा बाघिन की मौत ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है ।