JHARKHAND NEWS : बोकारो के तीन पंचायत के लोग आक्रोशित, वोट बहिष्कार का एलान

Edited By:  |
Vote boycott announced in 3 villages, poster alert for administration Vote boycott announced in 3 villages, poster alert for administration

बोकारो/न्यूज़ डेस्क: बोकारो स्टील प्लांट निर्माण में विस्थापित हुए 19 गांव में से तीन गांव बैंधमारा,धनघरी,वास्तेजी के लगभग 12 हजार मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का एलान किया है.

इन तीन गांव के लोगों ने पंचायत नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर वोट का बहिष्कार किया है. इसके लिए लोग बैनर के साथ पारंपरिक ढोल नगाड़ों के साथ वोट बहिष्कार को लेकर गांव में जुलूस भी निकल रहे हैं. बता दें कि संयंत्र निर्माण में विस्थापित हुए 19 गांवों को अबतक पंचायत का दर्जा नहीं मिला है. यहां के लोग हर बार वोट तो करते हैं लेकिन पंचायत नहीं बनने के कारण उनके गांव का विकास रुका हुआ है ऐसे में लोगों ने इस बार वोट बहिष्कार का फैसला लिया है ताकि उनकी आवाज सरकार तक पहुंचे और इन गांवों को पंचायत में शामिल किया जा सके।

बोकारो से संजीव की रिपोर्ट