“बॉलीवुड से जुड़ी एक बेहद दुखद ख़बर सामने आई है” : अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, परिवार में शोक की लहर
गोपालगंज : दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पंकज त्रिपाठी की मां, हेमवंती देवी का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.
बताया जा रहा है कि उन्होंने बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड गांव स्थित अपने आवास पर नींद में ही अंतिम सांस ली. बीते कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी और उम्र संबंधी परेशानियों से जूझ रही थीं. पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी मां की बिगड़ती सेहत की वजह से गांव लौट आए थे और मां के अंतिम क्षणों में उनके साथ ही मौजूद थे. परिवार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है - “हम सभी को यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि पंकज त्रिपाठी की माता जी, हेमवंती देवी का शुक्रवार को गोपालगंज स्थित उनके घर पर निधन हो गया.
वह89वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं.
उन्होंने अपने परिवार और प्रियजनों के बीच शांति से नींद में ही अंतिम सांस ली.”पंकज त्रिपाठी की मां के निधन के साथ ही परिवार पर यह दूसरा बड़ा सदमा है,क्योंकि दो साल पहले ही साल2023में उनके पिता,पंडित बनारस तिवारी का भी निधन हुआ था. एक तरफ सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच चुके पंकज त्रिपाठी के लिए यह व्यक्तिगत क्षति बहुत गहरी है. मां हेमवंती देवी हमेशा से बेटे की सबसे बड़ी प्रेरणा रहीं. पंकज कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि“उनकी सादगी और जीवन मूल्यों ने ही मुझे इंसान बनाया है.”बॉलीवुड और उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर शोक संवेदना जताई है.
फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों ने पंकज त्रिपाठी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं,परिवार ने मीडिया से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है. पंकज त्रिपाठी फिलहाल किसी भी शूटिंग से दूर हैं और इस कठिन समय में परिवार के साथ हैं. गोपालगंज के बेलसंड गांव से शुरू हुआ एक बेटे का सफर,जो आज बॉलीवुड की ऊंचाइयों तक पहुंचा - लेकिन आज वही बेटा अपनी मां की अंतिम विदाई में खामोश खड़ा है. भगवान हेमवंती देवी की आत्मा को शांति दे और पंकज त्रिपाठी एवं उनके परिवार को इस कठिन घड़ी में संबलप्रदानकरे.
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट--





