विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग गोपालगंज से गुजरा : यूपी–बिहार सीमा पर हुआ भव्य स्वागत, शिवमय हुआ पूरा जिला
गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज से इस वक्त एक ऐतिहासिक और आस्था से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग शनिवार को बिहार पहुंच चुका है. तमिलनाडु से चलकर पूर्वी चंपारण जा रहा यह भव्य शिवलिंग यूपी–बिहार की सीमा से होते हुए गोपालगंज में प्रवेश कर चुका है, जहां श्रद्धालुओं ने इसका भव्य और दिव्य स्वागत किया. यह दृश्य सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि आस्था, भक्ति और सनातन संस्कृति की विराट झलक है.
तमिलनाडु से चलकर पूर्वी चंपारण स्थित विराट रामायण मंदिर की ओर जा रहा विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग आज और कल गोपालगंज जिले से होकर गुजरेगा. जैसे ही शिवलिंग यूपी–बिहार सीमा पर पहुंचा, वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने फूलों, शंख-नाद, हर-हर महादेव के जयकारों और ढोल-नगाड़ों के साथ इसका ऐतिहासिक स्वागत किया. गोपालगंज के विभिन्न इलाकों में श्रद्धालु जगह-जगह शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर रहे हैं, भजन-कीर्तन हो रहे हैं और पूरा वातावरण शिवमय हो उठा है.
इस संबंध में श्रद्धालुओं का कहना है कि इतनी विशाल और अलौकिक शिवलिंग को देखने का सौभाग्य जीवन में पहली बार मिला है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा और यातायात को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की यह यात्रा सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की एकता, आस्था और संस्कृति की जीवंत तस्वीर बन चुकी है. गोपालगंज से होते हुए यह शिवलिंग अब अपने अंतिम पड़ाव पूर्वी चंपारण की ओर अग्रसर है.
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट--





